Friday 11 February 2022

इंतज़ार ??

 हालात कह रहे है मिलना है मुश्किल ,

लेकिन मिलना है मुमकिन थोड़ा इंतज़ार कर ले ......!

"हमे अपनी ज़िंदगी में सिर्फ इंतज़ार करना आता है और ये ही हमें सिखाया भी गया है। 

लेकिन अगर हम  थोड़ा रुक कर ,थोड़ा सोच के देखे और ये महसूस करे कि क्या जो हम कर रहे है वो पूरी तरह सही है या नहीं ?

इंतज़ार करने के बदले में हम क्यू न २ कदम हम चल ले और २ कदम वो चल ले तो शायद हम अपनी ज़िंदगी  में बहुत कुछ हासिल कर सकते है और बहुत कुछ खोने से भी  बचा सकते है। " #007


No comments:

Post a Comment

If you have any doubt , please let me know .

आत्मस्वरूप....?

 आज इस भागम -भाग ज़िंदगी में हमारा आत्मस्वरूप का अंत हो रहा है ये एक दिन में होने वाली घटना नहीं है ये निरन्तर हमारे द्वारा किये गए कार्य का ...

7